सोशल मीडिया बुलिंग पर बात करेंगे अनन्या पांडेय और जेम्स मैकवे
मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय वेंचर में युवा आइकॉन अनन्या पांडेय और अंतर्राष्ट्रीय गायक व द वैम्प्स के गिटारवादक जेम्स मैकवे जल्द सोशल मीडिया बुलिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए अभिनेत्री के मंच सो पॉजिटिव पर एक साथ आने के लिए तैयार हैं। इस लाइव सत्र का आयोजन 8 मई, 2020 को शाम 7 बजे किया जाएगा।
विश्व प्रसिद्ध ब्रिटिश बैंड द वैम्प्स के प्रमुख गिटारवादक जेम्स मैकवे दुनियाभर में सोशल मीडिया पर सकारात्मकता फैलाने के लिए जाने जाते हैं। अनन्या पांडे और जेम्स मैकवे, दोनों का एक साथ आना एक ऐसे सहयोग को चिह्न्ति करता है जो भाषा और सीमा के पार जाकर इस मुद्दे के प्रति अधिक जागरूकता फैलाने के लिए तैयार हैं। आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि इस डिजिटल युग में युवक और बच्चे किस तरह सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। यह सहयोग इस मुद्दे को हाईलाइट करने और सोशल मीडिया बुलिंग से निपटने में व्यक्तियों की मदद करेगा।
अपने अनुभव साझा करते हुए जेम्स मैकवे ने कहा, महामारी के इस कठिन समय के दौरान, हम पहले से कहीं अधिक सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं। जब मैं बुलिंग से गुजर रहा था तो मैंने अलग-थलग और अकेला महसूस किया। इसके बावजूद कि आप कहां रहते हैं या आपका बैकग्राउंड क्या है, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आप कभी भी अकेले नहीं हैं। लाखों अन्य भी एक ऐसे ही दर्दनाक अनुभव से गुजर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि हम बातचीत को आगे बढ़ाते हुए, बुलिंग को खत्म करने की लड़ाई में शामिल हो सकते हैं। मैं सो पॉजिटिव के मंच पर अनन्या से बातचीत करने और उनके अनुभवों के बारे में जानने के लिए उत्साहित हूं।
वहीं, अनन्या पांडेय ने लिखा है, सोशल मीडिया बुलिंग एक ऐसी बुराई है, जिसका सामना लोग रोजाना कई प्लेटफॉर्म पर करते हैं। मुझे खुशी है कि जेम्स मैकवे और मैं इस बुराई को अपने तरीके से मिलकर लड़ेंगे। दुनिया इस व़क्त एक मुश्किल समय से गुजर रही है और यह पहले से भी ज्यादा दयालु होने और सकारात्मकता फैलाने का व़क्त है। सो पॉजिटिव अलग-अलग तरीकों से जागरूकता पैदा कर रहा है और हमारा उद्देश्य सकारात्मकता फैलाकर सोशल मीडिया बुलिंग की नकारात्मकता को काटना है। मैं वास्तव में जेम्स के साथ इस व्यावहारिक आदान-प्रदान का इंतजार कर रही हूं।
सो पॉजिटिव अनन्या द्वारा शुरू की गई एक समाजिक पहल है जो पर्याप्त डेटा, अनुसंधान और व्यवहार संबंधी आंकड़ों के साथ समर्थित है। इस पहल का उद्देश्य सोशल मीडिया बुलिंग के बारे में जागरूकता पैदा करना और फैलाना है।
Created On :   6 May 2020 3:00 PM IST