कुनबापरस्ती पर सही जवाब नहीं दे पाईं अनन्या पांडेय : अलाया एफ

Ananya Pandey could not give correct answer on Kunbaprasti: Alaya F
कुनबापरस्ती पर सही जवाब नहीं दे पाईं अनन्या पांडेय : अलाया एफ
कुनबापरस्ती पर सही जवाब नहीं दे पाईं अनन्या पांडेय : अलाया एफ
हाईलाइट
  • कुनबापरस्ती पर सही जवाब नहीं दे पाईं अनन्या पांडेय : अलाया एफ

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ का मानना है कि अनन्या पांडेय नेपोटिज्म पर सही जवाब नहीं दे सकीं।

अलाया जवानी जानेमन से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू जैसे कलाकार शामिल हैं।

एक चैट शो के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह ऐसी क्या चीज है जो अनन्या सही से नहीं कर सकीं।

इस पर नवोदित अभिनेत्री ने कहा, अनन्या पांडेय नेपोटिज्म पर उचित जवाब नहीं दे पाई, जो मैं दे सकती हूं।

अपने समकालीन कलाकारों को लेकर अलाया ने कहा, मैं अपने समकालीन कलाकारों का करियर ग्राफ देखती रहती हूं।

वहीं कार्तिक आर्यन के बारे में अलाया ने कहा, लव आजकल के ट्रेलर में कार्तिक और सारा के बीच हॉट सीन देख मुझे आर्यन के साथ ऐसे सीन करने में कोई परेशानी नहीं है।

वहीं, उनसे पूछे जाने पर कि अगर वह कार्तिक को अपने बिस्तर पर पाती हैं तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी? इस पर अलाया ने कहा, मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा, अगर मैं नींद से जागती हूं और काíतक आर्यन को अपने बिस्तर पर देखती हूं।

वहीं अलाया ने यह भी कहा कि वह रिलेशनशिप को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवालों का सामना करने के लिए पहले से तैयार हैं।

अलाया चैनल जूम पर आने वाले चैट शो बाइ इन्वाइट ओनली पर आई थीं।

Created On :   26 Jan 2020 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story