जल्द आएगा रॉबिन हुड का एनिमेटेड रीमेक

Animated remake of Robin Hood will come soon
जल्द आएगा रॉबिन हुड का एनिमेटेड रीमेक
जल्द आएगा रॉबिन हुड का एनिमेटेड रीमेक

लॉस एंजेलिस, 12 अप्रैल (आईएएनएस) डिज्नी, साल 1973 की अपनी एनिमेटेड म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म रॉबिन हुड की रीमेक को फिर से बना रहा है, वहीं वे इसके शुरुआती चरण में हैं।

वेरायटी़ डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रीमेक को सीजीआई/लाइव एक्शन हाइब्रिड फॉरमेट में तैयार किया जा रहा है, ठीक वैसे ही जैसे डिज्नी का द जंगल बुक और डंबो है। यह फिल्म स्ट्रीमिंग सर्विस डिज्नी प्लस के लिए फिर से बनाया जा रहा है।

ब्लाइंडस्पोटिंग के निर्देशक कार्लोस लोपेज एस्ट्राडा ने प्रोजेक्ट का संचालन कर रहे हैं, जबकि करी ग्रानलैंड नए रॉबिन हूड की स्क्रिप्ट तैयार करेंगी। जस्टिन स्प्रिंगर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। एस्ट्राडा और ग्रानलैंड ने कोविड-19 महामारी के शुरू होने से पहले ही पिछले महीने इस प्रोजेक्ट को साइन किया था।

साल 1973 में आई ऑरिजनल फिल्म रॉबिन हुड, लिटिल जॉन, फ्रायर टक, मेड मारियन और नॉटिंघम के शेरिफ की क्लासिक कहानी पर आधारित थी। रॉबिन हुड का किरदार एक लोमड़ी का है, जो राजकुमार जॉन के अत्यधिक टैक्सेशन के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करता है।

Created On :   12 April 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story