वेब शो आरईजीसीटीएक्स2 के लिए संगीत तैयार करेंगे अंकुर तिवारी
मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। म्यूजिक थ्रिलर वेब शो आरईजेसीटीएक्स2 कुछ ही दिनों में प्रसारित होने वाला है और गायक-संगीतकार अंकुर तिवारी ने इसके गानों को तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में खुलासा किया है।
अंकुर ने कहा, मेरा विचार आरईजेसीटीएक्स2 के लिए कुछ बेहद ही आकर्षक किस्म के गीतों को तैयार करने का था, जिन्हें आसानी से गुनगुनाया जा सके। इसके साथ ही इसमें इस एहसास को बनाए रखा जा सके कि इसे एक आम कमरे में बनाया गया है ना कि उच्च तकनीकि से लेस किसी प्रोफेश्नल स्टूडियो में। यह संगीत शो में आठ बच्चों के साथ ही गूंजता है। हम चाहते थे कि ये गाने शो में मौजूद किरदारों का एक विस्तार हो।
उन्होंने आगे कहा, शो का संगीत युवाओं के लिए युवाओं द्वारा तैयार किया जाना चाहिए था, तो हम इस काम के लिए एक म्यूजिक स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ जुड़े।
गोल्डी बहल द्वारा निर्देशित इस दूसरे सीजन में ईशा गुप्ता, सुमित व्यास, मसि वाली, अनीशा विक्टर, साधिका स्याल, आयुष खुराना, रिद्धि खाखर और प्रभनीत सिंह जैसे कलाकार हैं। इसे जल्द ही जी5 पर प्रसारित किया जाएगा।
Created On :   8 May 2020 12:30 PM IST