अनुभव सिन्हा ने यूपी के कोरोना योद्धाओं को फेस शील्ड दिए

Anubhav Sinha gave face shields to the Corona warriors of U.P.
अनुभव सिन्हा ने यूपी के कोरोना योद्धाओं को फेस शील्ड दिए
अनुभव सिन्हा ने यूपी के कोरोना योद्धाओं को फेस शील्ड दिए

लखनऊ, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने लखनऊ, आगरा और वाराणसी में कोरोना योद्धाओं के लिए फेस शील्ड तोहफे में दी हैं। अनुभव सिन्हा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने पहले भी लखनऊ पुलिस को 2,000 फेस शील्ड दी थीं।

शहर के व्यवसायी और फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा ने बुधवार को यूपी के मंत्री बृजेश पाठक और लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को अनुभव सिन्हा की ओर से फेस शील्ड सौंपीं। ये कोरोनावायरस से पीड़ित रोगियों के इलाज में जुटे लोगों के लिए हैं।

सिन्हा का इरादा यूपी में पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए लगभग 20,000 फेस शील्ड वितरित करने का है।

बता दें कि अनुभव सिन्हा को अनुच्छेद 15 और मुल्क जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई थी।

घरेलू हिंसा के मुद्दे पर आधारित उनकी नवीनतम फिल्म थप्पड़ ने भी उन्हें आलोचकों की प्रशंसा दिलवाई।

सिन्हा प्रोडक्शन कंपनी बनारस मीडिया वर्क्‍स के संस्थापक और मालिक भी हैं, जिसे उन्होंने 2012 में अपनी फिल्मों और टेलीविजन परियोजनाओं के निर्माण के लिए स्थापित किया था।

Created On :   30 April 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story