अनुराग कश्यप ने विजय वर्मा की सराहना की

Anurag Kashyap praised Vijay Verma
अनुराग कश्यप ने विजय वर्मा की सराहना की
अनुराग कश्यप ने विजय वर्मा की सराहना की

मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज बमफाड़ में विजय वर्मा के अभिनय ने फिल्मकार अनुराग कश्यप को काफी प्रभावित किया है।

इस बारे में अनुराग ने कहा, विजय और मैंने अपने करियर की शुरुआत चटगांव और मॉनसून शूटआउट जैसी फिल्मों से की थी, जिसमें वह प्रमुख कलाकार थे और मैं उनका निमार्ता था। जब मैंने बमफाड़ की पहली कट देखी, तो मैंने तुरंत विजय को फोन किया और उसे बताया कि इस भूमिका के साथ उसके अभिनय का एक नया पहलू सामने आया है। मुझे लगता है कि यह एक अभिनेता द्वारा किए गए प्रदर्शन का यह सर्वोत्तम प्रयास है।

जी5 की इस ऑरिजनल फिल्म में विजय खलनायक की भूमिका में नजर आए हैं। यह फिल्म दिग्गज अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल की पहली फिल्म है। यह अनुराग कश्यप द्वारा प्रस्तुत और रंजन चंदेल द्वारा निर्देशित है।

विजय अब मीरा नायर के अ सुटेबल बॉय में नजर आएंगे।

Created On :   15 April 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story