रोड पर कचरा फेंकने वाले शख्स ने अनुष्का को सुनाई खरी खोटी
डिजिटल डेस्क। रविवार को विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा का एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम अकाअंट पर शेयर किया था, जिसमें वो एक शख्स को रोड पर कचरा फेंकने को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को काफी लोगों ने रीट्वीट किया और यह काफी वायरल भी हुआ, लेकिन बात सिर्फ यहां खत्म नहीं होती। जिस शख्स को अनुष्का ने डांटा था उसका नाम अरहान सिंह है और हाल ही में उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपना जवाब सामने रखा है।
उसने लिखा है- "डिस्क्लेमर- इस पोस्ट को लिखकर मेरा इरादा किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने का नहीं है। मैंने लापरवाही से एक छोटा सा प्लास्टिक का टुकड़ा अपनी गाड़ी से बाहर फेंक दिया और तभी एक कार आती है, उसके शीशे नीचे होते हैं और हमारी अनुष्का शर्मा अचानक एक अनपढ़ की तरह चिल्लाना शुरू कर देती हैं। मैं अपनी इस लापरवाही के लिए शर्मिन्दा हूँ, पर अगर मिसेज अनुष्का शर्मा कोहली थोड़ा तमीज से पेश आतीं तो छोटी नहीं हो जातीं। सफाई हर तरह की होती है, जुबान की सफाई उनमें से एक है।
अरहान यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा, "मेरी कार की खिड़की से फेंका गया कचरा आपकी जुबान से निकले कचरे से काफी कम था और विराट कोहली द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का कारण भी मुझे समझ नहीं आया।"
अरहान भले ही अपनी गलती के लिए शर्मिन्दा हैं पर अनुष्का का ये बिहेवियर उनसे हजम नहीं हो रहा है। ये उनके पोस्ट के सारकाज्म और उसमें यूज की गई भाषा से समझ आ रहा है। वो उन्हें और विनम्र होकर बात करने की सलाह दे रहे हैं। उनके इस पोस्ट से जहाँ बहुत लोग नाराज हुए हैं, वहीं कुछ लोगों ने उनके सपोर्ट में भी कमेंट किया है और इस वीडियो को पब्लिसिटी गेन करने का एक तरीका बताया है।
आपको बता दें कि वीडियो में अनुष्का अरहान को सड़क पर प्लास्टिक फेंकने से मना पर रहीं हैं और उन्हें सतर्क होकर डस्टबिन यूज करने की सलाह दे रही हैं।
Created On :   18 Jun 2018 12:08 PM IST