अनुष्का की नई सीरीज अमेजॅन प्राइम पर दस्तक देने को तैयार, टीजर हुआ रिलीज!
मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेजॅन प्राइम वीडियो एक ऐसा मंच है जो अपने दर्शकों के लिए हमेशा रोचक और ताजा कंटेंट पेश करने के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा द्वारा बनाए जा रहे एक नए अनटाइटल्ड शो की झलक साझा करते हुए निर्माताओं ने आज इसका टीजर रिलीज कर दिया है। इसे देखने के बाद इतना तो तय है कि यह थ्रिलर कहानी आपको अपनी सीट से जकड़े रखने के लिए तैयार है।
टीजर एक दिलचस्प आवाज के साथ शुरू होता है जो दहशत जगाती है? साथ ही दर्शकों को एक ऐसी घटना की उल्टी गिनती शुरू करने के लिए कहता है जो जल्द ही दस्तक देने वाला है। क्या, कैसे और कौन? यह कुछ ऐसे प्रश्न हैं जो अब इस टीजर के साथ हम सभी के दिमाग में घूम रहे हैं।
प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा,सब बदलेगा, समय, लोग और लोक।
Created On :   21 April 2020 4:01 PM IST