दोस्ती पर बने गाने के साथ आ रहे अपारशक्ति खुराना और मिलिंद गाबा

Aparshakti Khurana and Milind Gaba coming with the song on friendship
दोस्ती पर बने गाने के साथ आ रहे अपारशक्ति खुराना और मिलिंद गाबा
दोस्ती पर बने गाने के साथ आ रहे अपारशक्ति खुराना और मिलिंद गाबा

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने पंजाबी गायक मिलिंद गाबा के साथ मिलकर दोस्ती पर आधारित एक गाना तैयार किया है, जिसका शीर्षक तेरी यारी है।

अपारशक्ति ने पिछले साल सिंगल सॉन्ग कुड़ीये नी के साथ गायन क्षेत्र में कदम रखा था। वहीं उनका नया आगामी गाना मिलिंद गाबा के साथ है, जो दिल्ली के हौज खास विलेज में बना एक पेप्पी नंबर है।

अपारशक्ति के अनुसार, तेरी यारी गाना दोस्ती का एक प्रतीक है।

इस बारे में अपारशक्ति ने कहा, हम सभी एक-दूसरे के काम का निश्चित रूप से सम्मान करते हैं और हम सभी ने मिलकर इसे पूरा करने का फैसला किया है। तेरी यारी तैयार हुई और इसकी आवाज वास्तव में दोस्ती पर आधारित एक कूल एंथम है। जो लोग लॉकडाउन की अवधि के दौरान अपने दोस्तों को याद कर रहे हैं उन्हें यह ट्रैक पसंद आएगा।

इस गाने में मिलिंद और अपारशक्ति के अलावा किंग काजी की भी आवाज है, वहीं इसे मिलिंद गाबा, किंग काजी, वीरूश, स्टाइलिश सिंह ने मिलकर लिखा है।

इस बारे में मिलिंद ने कहा, काजी और मैं, एक और शानदार कलाकार वीरूश के साथ मिलकर जब भांगड़ा बीट पर दोस्ती पर आधारित गाना बनाने की सोच रहे थे, तब हम मस्ती कर रहे थे। इसी तरह हमने करीब दो घंटे में तेरी यारी को क्रैक किया। अपारशक्ति पाजी के साथ यह मेरा पहला गाना था। मुझे लगा था कि वह औपचारिक किस्म के इंसान होंगे, लेकिन वे विनम्र, जमीन से जुड़े व्यक्ति है, जिन्हें मस्ती करना पसंद है।

गाने को टी-सीरीज प्रस्तुत करेगी।

Created On :   27 April 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story