क्या सचिन-जिगर घर से ही कंसर्ट आयोजित करने की बना रहे योजना?
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस) देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच संगीतकार सचिन-जिगर होम-कंसर्ट (घर से ही आयोजित कंसर्ट) की योजना बना रहे हैं। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी के दौरान संगीतकारों के बीच यह एक ट्रेंड बन गया है।
घर पर क्वारंटाइन रहने के दौरान एल्टन जॉन, नियाल होरान, रैपर कॉमन, एलिसिया कीज, बैकस्ट्रीट बॉयज, बिली इलिश और बिली जो आर्मस्ट्रांग जैसे कई ग्लोबल स्टार्स ने ऐसे म्यूजिक कंसर्ट में भाग लिया है।
इस बारे में जिगर सरैया ने आईएएनएस से कहा, सचिन और मैं कुछ ऐसा करने की योजना बना रहे हैं।
लॉकडाउन के बीच जिगर जिन गानों पर काम कर रहे हैं, उसके लिए वह इंस्टाग्राम लाइव के माध्यम से प्रोडक्शन एक्सरसाइज के बारे में बताते हैं।
उन्होंने कहा, मैं हर दिन लगभग 11:00 बजे के आस पास हर दूसरे दिन लाइव आता हूं और एक इंफोर्मेटिव सेशन का आयोजन करता हूं कि किस उपकरण का उपयोग कैसे किया गया है और उनका उपयोग कैसे किया जाता है.. यही वह तरीका है, जिससे मैं लोगों को प्रेरित करता हूं, क्योंकि इस समय लोगों को प्रेरित करना बहुत आवश्यक है।
कंपोजर ने आगे कहा कि अगर एक इंसान भी उनके प्रयास से प्रेरित होता है और एक गाना बनाता है, तो वह आगे चलकर 100 अन्य लोगों को प्रेरित कर सकता है।
Created On :   15 April 2020 11:30 AM IST