कोर्ट रूम ड्रामा नेल पॉलिश में नजर आएंगे अर्जुन रामपाल, मानव कौल

Arjun Rampal, Manav Kaul to appear in court room drama nail polish
कोर्ट रूम ड्रामा नेल पॉलिश में नजर आएंगे अर्जुन रामपाल, मानव कौल
कोर्ट रूम ड्रामा नेल पॉलिश में नजर आएंगे अर्जुन रामपाल, मानव कौल
हाईलाइट
  • कोर्ट रूम ड्रामा नेल पॉलिश में नजर आएंगे अर्जुन रामपाल
  • मानव कौल

मुंबई, 22 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता अर्जुन रामपाल एक कोर्ट रूम ड्रामा नेल पॉलिश में नजरआने वाले हैं।

बग्स भार्गव कृष्णा द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट के बारे में अर्जुन ने कहा, इस ड्रामे की स्क्रिप्ट इसके शीर्षक की ही तरह पेचीदा है। यह बहुत ही आशाजनक भी है, जो किसी व्यक्ति को उसकी सीमा से आगे ले जाकर उसे विशेष बनाती है।

नेल पॉलिश में अभिनेता मानव कौल, रजित कपूर और आनंद तिवारी भी हैं।

मानव के अनुसार यह उनके करियर में अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है।

मानव ने कहा, नेल पॉलिश में मेरा किरदार वीर सिंह कहानी में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। मैंने अब तक जितने भी रोल किए हैं, उनमें से यह अब तक की सबसे कठिन और रोमांचकारी भूमिकाओं में से एक है। स्क्रिप्ट में मेरा हिस्सा वास्तव में पेचीदा था, जिसने मुझे झकझोर दिया।

नेल पॉलिश का प्रीमियर जल्द ही जी5 पर होगा।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   22 Sept 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story