बिल विदर्स के नाम अर्जुन का भावात्मक संदेश

Arjuns emotional message to Bill Widders
बिल विदर्स के नाम अर्जुन का भावात्मक संदेश
बिल विदर्स के नाम अर्जुन का भावात्मक संदेश

मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। दिग्गज गायक बिल विदर्स ने अभी कुछ ही दिनों पहले अपनी आखिरी सांस लीं। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने उन्हें याद करते हुए भारी मन के साथ अपनी आखिरी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अर्जुन ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, आपकी आत्मा को शांति मिलें बिल विदर्स, ऐंट नो सनशाइन मेरे पसंदीदा गीतों में से एक रहेगी..मुझे जहां तक याद है मैंने कई संस्करण सुने हैं और कई बार मैं बहुत भावुक भी हुआ। इस सदाबहार गीत के लिए आपको धन्यवाद बिल विदर्स। आरआईपी।

अर्जुन ने इसके साथ विदर्स की तस्वीरों के एक कोलाज को भी साझा किया है।

विदर्स के परिवार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, दिल की बीमारियों से जूझने के चलते शुक्रवार को 81 साल की आयु में उनका निधन हो गया।

विदर्स ने सोल, रिद्म एंड ब्लूज, ब्लूज, फंक जैसी संगीत की तमाम शैलियों में लवली डे, ऐंट नो सनशाइन और लीन ऑन मी सहित कई बेहतरीन गानें सालों से अपने प्रशंसकों को देते रहे हैं।

Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story