जैसे मौके की तलाश थी, वह अब तक नहीं मिला : आदित्य सील
- जैसे मौके की तलाश थी
- वह अब तक नहीं मिला : आदित्य सील
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। आदित्य सील ने 18 साल पहले एक छोटी सी लव स्टोरी के साथ बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें कुछ मुट्ठी भर फिल्मों में काम करने का मौका मिला। अभिनेता का कहना है कि उन्हें वे अवसर नहीं मिले, जिनकी उन्हें तलाश थी।
आदित्य, जिन्हें तुम बिन 2, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और पुरानी जीन्स में एक प्रमुख किरदार के रूप में देखा गया, उन्होंने आईएएनएस को बताया, वास्तविक जवाब संभावना है। मुझे वे मौके नहीं मिले, जिनकी मुझे तलाश थी। मुझे अवसर नहीं मिले, लेकिन कोई बात नहीं। मुझे कोई शिकायत नहीं है। हर कोई संघर्ष करता है और मैं अपने संघर्ष से गुजर रहा हूं।
उनका कहना है कि उन्हें फिल्म के प्रस्ताव मिले, लेकिन वह ऐसे नहीं थे, जैसे परियोजनाओं की उन्हें तलाश थी।
उन्होंने आगे कहा, मेरे जीवन और करियर का एक नीरस दौर चल रहा था, लेकिन तभी मुझे स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 मिली, और यह बहुत अच्छा रहा। ऐसा नहीं है कि मैं फिल्मों को लेकर चूजी या चुप्पी साधे रहा हूं। यह सिर्फ इतना ही है कि मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला।
आदित्य अब इंदु की जवानी में दिखाई देंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी हैं, जो गाजियाबाद की एक लड़की है। कहानी डेटिंग ऐप के इर्दगिर्द घूमती है।
एमएनएस/आरएचए
Created On :   19 Oct 2020 2:31 PM IST