2019 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में दर्शकों को हंसाएंगे कादर खान
- 90 के दशक में मशहूर थी कादर खान और गोविंदा की जोड़ी
- एक्टिंग के साथ दमदार डायलॉग डिलीवरी भी करते थे कादर
- हेराफेरी सीरीज की तीसरी फिल्म में नजर आएंगे खान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और दमदार डायलॉग राइटर कादर खान का सोमवार शाम (31 दिसंबर 2018) को निधन हो गया। 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले कादर जुलाई 2019 में रिलीज होने वाली एक फिल्म में दर्शकों को गुदगुदाते नजर आने वाले हैं।
जुलाई 2019 को रिलीज हो रही हेराफेरी सीरीज की फिल्म हेराफेरी-3 में कादर खान ने भी अभिनय किया है। कादर खान के साथ इस फिल्म में परेश रावल भी नजर आने वाले हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
बता दें कि 90 के दशक में कादर खान और गोविंदा की जोड़ी को फिल्म हिट होने का फॉर्मूला माना जाता था। इन दोनों अभिनेताओं ने राजा बाबू, कुली नंबर 1, आंखे और दूल्हे राजा जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इसके अलावा कादर खान ने हिम्मतवाला फिल्म में जीतेंद्र और कुली में अमिताभ के साथ भी काम किया है।
Veteran actor screenwriter Kader Khan passes away at the age of 81 in a hospital in Toronto, Canada pic.twitter.com/RUP9cq7SNn
— ANI (@ANI) 1 January 2019
Created On :   1 Jan 2019 12:31 PM IST