भारत में एवेंजर्स की नई फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म "एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर" का भारत में धमाल जारी है। ये फिल्म एक के बाद एक कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हफ्ते भर में ही 210 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। "एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर" मार्वल सुपरहीरोज की सबसे बड़ी क्रॉसओवर फिल्म है। इसमें मार्वल के कई सारे सुपरहीरो एक ही साथ नजर आए हैं और दर्शक भी इसे हाथों हाथ ले रहे हैं।
हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है ये फिल्म
"एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर" पहली हॉलीवुड फिल्म है जिसने लगातार 5 दिनों तक रोजाना 20 करोड़ से ऊपर की कमाई की है। ओपनिंग डे पर इसने 31.30 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। जबकि शनिवार के रोज इसने 30.50 करोड़ रुपए और रविवार को 32.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। सोमवार के रोज इसकी कमाई में गिरावट आई, लेकिन फिर भी इसने 20.52 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इसके बाद इसने मंगलवार को 20.34 करोड़, बुधवार को 11.75 करोड़ और गुरुवार को 9.73 करोड़ रुपए का कारोबार किया। शुक्रवार को अपना एक हफ्ता पूरा करते हुए फिल्म ने इस दिन 7.17 करोड़ रुपए कमाए और इसी के साथ इसकी कुल कमाई 210 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई।
भारत में काफी पॉपुलर हैं मार्वल के सुपरहीरो
इस फिल्म में हॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स एक साथ नजर आ रहे हैं। इनमें आयरनमैन का रोल में रॉबर्ट डावनी जूनियर, थॉर का किरदार क्रिस हैम्सवर्थ, हल्क की भूमिका मार्क रफेलो और कैप्टन अमेरिका का रोल क्रिस इवांस ने निभाया है। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को रुसो ब्रदर्स (एंथनी और जोसेफ रुसो) ने डायरेक्ट किया है।
Created On :   5 May 2018 6:11 PM IST