आयुष्मान खुराना ने शेयर किया अपना कास्टिंग काउच अनुभव

Ayushman Khurana shares his casting couch experience
आयुष्मान खुराना ने शेयर किया अपना कास्टिंग काउच अनुभव
आयुष्मान खुराना ने शेयर किया अपना कास्टिंग काउच अनुभव

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के अनुभव के बारे में बताया कि कैसे एक भूमिका के लिए उन्हें कंप्रोमाइज करने के लिए कहा गया था।

आयुष्मान ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कहा कि मैं अगर उन्हें अपना टूल दिखाऊं तो वो मुझे फिल्म में लीड रोल देंगे। मैंने उन्हें साफ कहा कि मैं स्ट्रेट हूं। मैंने उन्हें मना कर दिया।

उन्होंने इंडस्ट्री के अपने शुरुआती दिनों के बारे में कहा, सोलो टेस्ट के लिए ऑडिशन होता था। एक कमरे में एक समय में एक ही व्यक्ति ही दिखते थे, अचानक से वहां लोगों की संख्या बढ़ जाती थी और एक कमरे में करीब 50 लोग नजर आने लगते। जब मैंने इस पर बात उठाई तो उन्होंने मुझे वहां से निकल जाने के लिए कहा। तो मैंने भी बहुत रिजेक्शन फेस किये हैं। लेकिन इस रिजेक्शन ने मुझे कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाया।

उन्होंने आगे कहा, मैं रिजेक्शन को फेस करना जानता था। शुरूआत के रिजेक्शन ने मुझे मजबूत बनाया। हां, लेकिन आज के समय में मैं शायद यह सहन नहीं कर पाता। हर शुक्रवार सब कुछ बदल जाता है। दो-तीन सालों में मेरे लिए हर शुक्रवार लकी रहा है, शायद मेरा यह नसीब है।

छोटे पर्दे पर कदम रखने के बाद, आयुष्मान ने 2012 में विक्की डोनर फिल्म से अपनी कैरियर की शुरूआत की। उन्होंने अपने अभिनय और मजाकिया स्क्रीन उपस्थिति के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया। आज उनकी गिनती एक बड़े कलाकार के रुप में होती है।

Created On :   5 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story