गुलाबो सिताबो से प्रेरित मीम पर आयुष्मान ने मुंबई पुलिस को दी प्रतिक्रिया

Ayushman reacts to Mumbai Police on Meem inspired by Gulabo Sitabo
गुलाबो सिताबो से प्रेरित मीम पर आयुष्मान ने मुंबई पुलिस को दी प्रतिक्रिया
गुलाबो सिताबो से प्रेरित मीम पर आयुष्मान ने मुंबई पुलिस को दी प्रतिक्रिया

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी आगामी फिल्म गुलाबो सिताबो से प्रेरित एक कोविड-19 मीम पर प्रतिक्रिया दी है। इस मीम को मुंबई पुलिस ने साझा किया है।

मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर फिल्म का एक ²श्य ट्वीट किया, जिसमें आयुष्मान अपने सह-कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ हैं।

इसके कैप्शन में मराठी में लिखा है, घर आपका, जमीन आपकी, पसंद आपकी, लेकिन बाहर निकलने के लिए अनुमति हमारी होगी, वह भी आपकी सुरक्षा के लिए। कोरोनावायरस से बचने का सबसे सुरक्षित स्थान आपकी हवेली है। बिना कारण बाहर न जाएं। सुरक्षित रहें।

आयुष्मान ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, बिल्कुल सही डीजीपी महाराष्ट्र पुलिस, घर पर रहना ही सुरक्षित है, बाहर जाना नहीं।

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई पुलिस ने जागरूकता पैदा करने के लिए बॉलीवुड फिल्म के डायलॉग और ²श्य का इस्तेमाल किया है।

पहले भी वे मैं हूं ना और स्त्री जैसी फिल्मों के डायलॉग और ²श्य सहित कई फिल्मों अंश के साथ ट्वीट कर चुके हैं।

Created On :   27 May 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story