मदर्स डे पर गीत के माध्यम से आयुष्मान मांओ को देंगे अपनी श्रद्धांजलि

Ayushman will pay tribute to the mothers through song on Mothers Day
मदर्स डे पर गीत के माध्यम से आयुष्मान मांओ को देंगे अपनी श्रद्धांजलि
मदर्स डे पर गीत के माध्यम से आयुष्मान मांओ को देंगे अपनी श्रद्धांजलि

मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। रविवार यानी कि कल मदर्स डे है, ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना एक गीत के साथ सभी मांओ को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, जिसका शीर्षक मां है।

आयुष्मान कहते हैं, हालांकि हर एक दिन को मातृ दिवस कहा जाना चाहिए, लेकिन अपने बच्चों के प्रति उनके निस्वार्थ प्रेम व बलिदान को देखते हुए हम उनके लिए खास तौर पर समर्पित इस दिन का जश्न मना सकते हैं। इस मदर्स डे मैं एक खास गाना पोस्ट करूंगा, जिसका शीर्षक मां है, जो हमारी तरफ से हर मां को समर्पित है। मातृत्व की भावना ने मुझे हमेशा आश्चर्यचकित किया है और मैं हमेशा हमारी रक्षा व देखभाल करने वाली शक्ति की प्रशंसा में इस गीत को विनम्रतापूर्वक गाऊंगा।

रोचक कोहली ने इसे कम्पोज किया है और गुरप्रीत सैनी ने इसे लिखा है।

आयुष्मान इनके बारे में कहते हैं, मैं अपने प्यारे दोस्त रोचक के साथ जुड़ा हूं, जिसने इस खूबसूरत गीत को कम्पोज किया है, जो मांओ के लिए है। रोचक और मैं साथ में मिलकर इसे गाएंगे। सभी माताओं के लिए इस गाने को गाना मेरे लिए सम्माननीय है, जो निरंतर निस्वार्थ भाव से हमारी जिंदगी और दुनिया को संवारती हैं।

Created On :   9 May 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story