जल्द ही 8 गानों के साथ हिपहॉप अल्बम लॉन्च करेंगे बादशाह

Badshah to launch HipHop album soon with 8 songs
जल्द ही 8 गानों के साथ हिपहॉप अल्बम लॉन्च करेंगे बादशाह
जल्द ही 8 गानों के साथ हिपहॉप अल्बम लॉन्च करेंगे बादशाह
हाईलाइट
  • जल्द ही 8 गानों के साथ हिपहॉप अल्बम लॉन्च करेंगे बादशाह

मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। लोकप्रिय रैपर बादशाह आठ नए ट्रैक के साथ एक नया हिप-हॉप अल्बम जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अल्बम का शीर्षक द पावर ऑफ ड्रीम्स ऑफ अ किड है। अल्बम के माध्यम से बादशाह की गीतात्मक यात्रा को साझा किया जाएगा। इसमें उनके पहले रैप गाने को लिखने से लेकर अपने वर्तमान स्थिति की झलक दिखेगी।

बादशाह ने कहा, द पावर ऑफ ड्रीम्स ऑफ अ किड मेरे लिए बहुत ही खास है। अल्बम के प्रत्येक गीत में मेरी यात्रा के कुछ यादगार पल हैं, जो इसे मेरे दिल के करीब लाता है। मुझे उम्मीद है कि लोग इसका आनंद लेंगे।

अल्बम में लिसा मिश्रा, फोटी सेवन-बाली और सिकंदर कहलों जैसे नामों के साथ तीन सहयोग शामिल हैं। इसे सात अगस्त को रिलीज किया जाएगा।

Created On :   31 July 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story