BAFTA Awards 2018: हॉलीवुड की इन दों फिल्मों का रहा जलवा, 8 अवार्ड किए अपने नाम

BAFTA Awards 2018: Holwood these two movies has won eight awards
BAFTA Awards 2018: हॉलीवुड की इन दों फिल्मों का रहा जलवा, 8 अवार्ड किए अपने नाम
BAFTA Awards 2018: हॉलीवुड की इन दों फिल्मों का रहा जलवा, 8 अवार्ड किए अपने नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में आज 31वें बाफ्टा अवार्ड्स 2018 की घोषणा हो गई है। इस अवॉर्ड शो में फिल्म "थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी" ने बेस्ट फिल्म सहित कुल पांच अवॉर्ड जीते हैं। इस फिल्म को बाफ्टा में नौ नॉमिनेशन मिले थे। वहीं द शेप ऑफ वॉटर ने बेस्ट डायरेक्टर सहित कुल तीन अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।इस फिल्म ने प्रोडक्शन डिजाइन, संगीत क्षेत्र में पुरस्कार जीते हैं, जबकि डेल टोरो को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का बाफ्टा पुरस्कार मिला है।

 

 

बाफ्टा अवॉर्ड में विजेताओं की पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म- "थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी"

बेस्ट एक्ट्रेस- फ्रांसिस मैकडोरमैंड, फिल्म- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौर

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीन प्ले- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- सैम रॉकवेल, फिल्म- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी

ऑउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी

 

 

बेस्ट डायरेक्टर- Guillermo del Toro, फिल्म- द शेप ऑफ वॉटर

ओरिजिनल म्यूजिक- Alexandre Desplat, फिल्म- द शेप ऑफ वॉटर

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइऩ- द शेप ऑफ वॉटर

 

 

 

 

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- ब्लेड रनर 2049

बेस्ट स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स- ब्लेड रनर 2049

बेस्ट एक्टर- गैरी ओल्डमैन, फिल्म- डार्केट्स्ट ऑवर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एलिसन जेनी, आई टोनाया

बेस्ट एनिमिटेड फिल्म- कोको

 

 

 

 

बेस्ट एडिटिंग- बेबी ड्राइवर

बेस्ट डॉक्युमेंट्री- I Am Not Your Negro

बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म- Cowboy Dave

बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन- Poles Apart

बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीन प्ले- कॉल मी बाई योर नेम

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- Phantom Thread

बेस्ट साउंड- "डंकिर्क

 

इतनी कैटेगरी में मिला था नॉमिनेशन
 

बता दें कि फिल्म "द शेप ऑफ वॉटर" को बाफ्टा अवार्ड्स 2018 में 12 नॉमिनेशन मिले थे। वहीं फिल्म "डार्केस्ट ऑवर" और "थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी" दोनों को नौ कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे। वहीं "ब्लेड रनर 2049" और क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म "डंकिर्क" को आठ नॉमिनेशन मिले थे। फिल्म "कॉल मी बाई योर नेम" और "फैंटम थ्रेड" को चार कैटेगरी में नॉमिनेटेड थी और "फिल्म स्टार्स डोंट डाइ इन लिवरपूल", "लेडी बर्ड" और "पैडिन्गटन-2" को तीन-तीन कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। "मॉलीज गेम", "वार फॉर द प्लैनेट ऑफ द एप्स", "विक्टोरिया एंड अब्दुल" और "वंडर" को एक-एक नॉमिनेशन मिला था।

 

Created On :   19 Feb 2018 12:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story