हाउसफुल 4 में नाना पाटेकर की जगह लेंगे भल्लालदेव, ऐसे होगा किरदार

bahubali fame actor rana daggubati will replace Nana Patekar in Housefull 4
हाउसफुल 4 में नाना पाटेकर की जगह लेंगे भल्लालदेव, ऐसे होगा किरदार
हाउसफुल 4 में नाना पाटेकर की जगह लेंगे भल्लालदेव, ऐसे होगा किरदार

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  #metoo के आरोपों में फंसे एक्टर नाना पाटेकर को फिल्म हाउसफुल 4 से बाहर कर दिया गा है। फिल्म के राइटर-डायरेक्टर फरहाद समजी ने खुलासा किया है कि "बाहुबली" स्टार राणा दग्गुबाती उनकी आगामी फिल्म "हाउसफुल 4" में खतरनाक भूमिका निभाते दिखेंगे। फिल्म में राणा को नाना पाटेकर की जगह लिया गया है। गौरतलब है कि अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के जरिए यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा था। राणा ने मुंबई में नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। फरहाद ने फिल्म के बारे में बताया, "मुझे लगता है कि उनकी भूमिका के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। ये एक महत्वपूर्ण भूमिका है। वो फिल्म में खतरनाक किरदार में हैं।" इसमें अभिनेता अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 

 

Created On :   31 Dec 2018 9:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story