बालवीर रिटर्न्‍स के सितारों को पसंद है दिल्ली का खाना

Balveer Returns stars like Delhis food
बालवीर रिटर्न्‍स के सितारों को पसंद है दिल्ली का खाना
बालवीर रिटर्न्‍स के सितारों को पसंद है दिल्ली का खाना
हाईलाइट
  • बालवीर रिटर्न्‍स के सितारों को पसंद है दिल्ली का खाना

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। ऐसा लगता है कि बालवीर रिटर्न्‍स के अभिनेता देव जोशी और वंश सयानी को दिल्ली का खाना बहुत पसंद है। तभी तो दिल्ली में अपने शो का प्रमोशन करने पहुंचे दोनों कलाकार अपने शेड्यूल से समय निकाल कर दिल्ली के खाने का स्वाद लेने पहुंचे।

इस बारे में देव ने कहा, दिल्ली आकर और यहां के प्यारे लोगों से मिलकर मैं बहुत खुश हूं। यहां हमारे बहुत प्रशंसक हैं। मैं खास कर दिल्ली में लजीज चाट और प्रसिद्ध छोले-भटूरे का स्वाद लेने को लेकर प्रयासरत था।

वहीं वंश ने भी दिल्ली के खाने के प्रति अपने इच्छओं को बताया।

उन्होंने कहा, फैंटसी शो का हिस्सा बनकर मैं खुश हूं। दिल्ली के दर्शकों से इतना प्यार पाना भावुक करने वाला है। मुझे दिल्ली के स्वादिष्ट खाने बहुत पसंद आए, आशा है कि मैं फिर यहां अपने प्रशंसकों से मिलने वापस आउंगा।

Created On :   26 Feb 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story