बल्ले बल्ले तो जीन्स में है : शहनाज गिल
By - Bhaskar Hindi |25 Feb 2020 11:00 AM IST
बल्ले बल्ले तो जीन्स में है : शहनाज गिल
हाईलाइट
- बल्ले बल्ले तो जीन्स में है : शहनाज गिल
मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। बिग बॉस 13 की पूर्व प्रतिभागी शहनाज गिल ने रिएलिटी शो में घर में रहने के दौरान अपनी एक तस्वीर को साझा कर कुछ पुरानी बातों को याद किया।
पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से जानी जाने वाली शहनाज ने बिग बॉस के घर के अंदर स्टैंड-अप कॉमेडी टास्क से अपनी एक तस्वीर को शेयर किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मुझे बस एक माइक और मंच की जरूरत है..बल्ले बल्ले तो जीन्स में है..।
शहनाज फिलहाल बिग बॉस 13 की स्पिन-ऑफ सीरीज मुझसे शादी करोगे में नजर आ रही हैं जिसकी मेजबानी मनीष पॉल कर रहे हैं। इसमें शो के फाइनलिस्ट पारस छाबड़ा भी हैं।
यह एक स्वयंवर शो है जिसमें ये दो प्रतिभागी अपने लिए सही जीवनसाथी तलाश रहे हैं। इसे बिग बॉस के घर में ही शूट किया जा रहा है।
Created On :   25 Feb 2020 4:30 PM IST
Tags
Next Story