बाजार का ट्रेलर रिलीज, दिखा सैफ का जबरदस्त अंदाज
डिजिटल डेस्क । सैफ अली खान की फिल्म बाजार पर लगा ग्रहण अब हट चुका है। फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म बाजार का ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया।
3 मिनट के ट्रेलर में कॉर्पोरेट वर्ल्ड के अंदर की एक अलग कहानी देखने को मिल रही है। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म बेहद दिलचस्प होगी। इस फिल्म में लीड रोल में सैफ के साथ विनोद मेहरा के बेटे रोहन विनोद मेहरा, चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे हैं। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म में चित्रांगदा सिंह सैफ की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही है। जबकि राधिका आप्टे, सैफ (शकुन कोठारी) की एम्प्लॉय के रोल में हैं, जो रोहन मेहरा के अपोजिट नजर आ रही है।
फिल्म बाजार का ट्रेलर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रिलीज किया गया है। फिल्म शेयर मार्केट और ट्रेंडिंग से जुड़ी कहानी है, इसलिए फिल्म का ट्रेलर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में जारी करने का फैसला लिया गया । यह पहला मौका है जब किसी बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रिलीज हुआ हो।
आपको बता दें, शेयर मार्केट इन उतार-चढ़ावों पर कॉर्पोरेट वर्ल्ड की एक अलग दुनिया को दिखाने की कोशिश फिल्म के निर्देशक गौरव के चावला ने की है।फिल्म का स्क्रीनप्ले निखिल आडवानी, परवेज शेख और असीम अरोरा ने मिलकर लिखा है। फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म के ट्रेलर में कई शानदार डायलॉग है। ट्रेलर के दिलचस्प और दमदार डायलॉग्स ही ट्रेलर को जबरदस्त बना रहे है। ट्रेलर में कोई एक्शन सीन नहीं है, लेकिन ट्रेलर में हर कोई माइंड गेम्स खेलता दिख रहा है।
बाजार का ट्रेलर काफी थ्रिलिंग और शानदार है, खासतौर पर सैफ का किरदार, जिसके एक इशारे पर कॉर्पोरेट वर्ल्ड की सूरत बदल सकती है। शकुन कोठारी के रोल में सैफ का अंदाज ऐसा लग रहा है कि सैफ की डूबती नैया को ये फिल्म थोड़ा संभाल सकेगी।
फिल्म बाजार से अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन विनोद मेहरा अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे है। रोहन फिल्म में सैफ के किरदार के मुरीद दिखाए गए है, जो सैफ से बिजनेस के गुर सीखना चाहता है।
Created On :   26 Sept 2018 11:48 AM IST