विक्टोरिया सीक्रेट के एक्जीक्यूटिव ने बेला का भी किया उत्पीड़न

Bella also harassed by Victoria Secret executive
विक्टोरिया सीक्रेट के एक्जीक्यूटिव ने बेला का भी किया उत्पीड़न
विक्टोरिया सीक्रेट के एक्जीक्यूटिव ने बेला का भी किया उत्पीड़न
हाईलाइट
  • विक्टोरिया सीक्रेट के एक्जीक्यूटिव ने बेला का भी किया उत्पीड़न

लॉस एंजेलिस, 3 फरवरी (आईएएनएस)। सुपरमॉडल बेला हदीद भी उन पीड़ितों में शामिल हैं, जिनका विक्टोरिया सीक्रेट के एक्जीक्यूटिव ने यौन उत्पीड़न किया था।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, द न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकप्रिय कंपनी स्त्री द्वेष और उत्पीड़न के कारण समस्या का सामना कर कर रही है।

रिपोर्ट में पूर्व चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एड रजेक द्वारा कथित यौन-उत्पीड़न की विस्तृत जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार कथित तौर पर ब्रांड के टेलीविजन फैशन शो के पहले हदीद के स्तन को लेकर भद्दी टिप्पणी की थी।

कथित तौर पर रजेक उसी कमरे में काउच पर बैठा था, जहां 23 वर्षीय मॉडल के शरीर का माप लिया जा रहा था।

इस दौरान ऑफिसर ने कथित तौर पर कहा, पैंटी भूल जाओ।

इसके अलावा रजेक पर अन्य मॉडल को गलत तरीके से छुने का भी आरोप लगा था।

Created On :   3 Feb 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story