सर्वश्रेष्ठ फिल्मकारों का भरोसा मिलना खुशनसीबी : भूमि
भूमि ने एक बयान में कहा, एक कलाकार के तौर पर मुझे निरंतर अच्छे स्क्रिप्ट की तलाश रहती है और शुक्र है कि मैं इतनी खुशनसीब रही कि देश के कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्मकारों का भरोसा मुझे मिला।
आने वाले समय में भूमि सांड की आंख, भूत - पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप, डॉली किटी और वो चमकते सितारें, बाला, पति पत्नी और वो और तख्त जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
इन फिल्मों के बारे में भूमि का कहना है, मेरी अगली फिल्मों की स्क्रिप्ट भी बेहद विविधतापूर्ण और शानदार है जो मुझे बहुत पसंद है। इनमें से हर एक में मैं एक भिन्न अवतार में दिखूंगी और यही वह चीज है जो सिनेमा करने के लिए मुझे उत्साहित करती है।
भूमि ने यह भी कहा, मैं अपने करियर के एक काफी अच्छे दौर में हूं और हर वो फिल्म जिसे मैं कर रही हूं उनमें अपना सर्वश्रेष्ठ काम करते रहना चाहती हूं।
--आईएएनएस
Created On :   7 Aug 2019 3:00 PM IST