भाभीजी घर पर हैं ने पूरे किए 1,400 एपिसोड्स

Bhabhiji Ghar Par Hai completed 1,400 episodes
भाभीजी घर पर हैं ने पूरे किए 1,400 एपिसोड्स
भाभीजी घर पर हैं ने पूरे किए 1,400 एपिसोड्स
हाईलाइट
  • भाभीजी घर पर हैं ने पूरे किए 1
  • 400 एपिसोड्स

मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोकप्रिय कॉमेडी शो भाभीजी घर पर हैं ने अपने 1,400 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं, ऐसे में कार्यक्रम से जुड़े कलाकार शुभांगी अत्रे, आसिफ शेख और रोहिताश गौर इसका जमकर जश्न मना रहे हैं।

शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी इसे पूरी टीम के लिए एक शानदार और गर्वित पल बताती हैं।

उन्होंने कहा, यह मेरे लिए एक शानदार सफर रहा है। कॉमेडी शोज मं भाभीजी घर पर हैं का एक अलग वर्चस्च रहा है। यह हमेशा से मेरा पसंदीदा रहा है और टेलीविजन पर भी यह सबसे अधिक सराहे जाने वाला शो रहा है।

आसिफ शो में विभूति का किरदार निभाते हैं और उन्होंने इस पूरे सफर को असाधारण कहा। वहीं रोहिताश का मानना है कि कॉमेडी की शैली में इसने एक नया मील का पत्थर बनाया है। रोहिताश धारावाहिक में मनमोहन तिवारी के किरदार में नजर आते हैं।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   22 Oct 2020 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story