भोजपुरी फिल्म पश्चाताप की शूटिंग पूरी
- भोजपुरी फिल्म पश्चाताप की शूटिंग पूरी
पटना/मुंबई, 22 सितंबर (आईएएनएस)। अपनी पहली फिल्म त्रिशूल से ही चर्चित नायकों में शुमार अभिनेता राकेश गुप्ता की आने वाली फिल्म पश्चाताप की शूटिंग पूरी हो गई है और रिलीज के पूर्व का काम जारी है।
निर्माता सन्नी प्रकाश व निर्देशक सुनील मांझी की फिल्म पश्चाताप में राकेश नई भूिमका में हैं। इस फिल्म की शूटिंग समाप्त हो गई है। इस फिल्म में राकेश की नायिका स्मिता सना है। दोनों की हिट कमेस्ट्री भोजपुरी पर्दे पर जल्द ही देखने को मिलेगी।
इसपर राकेश ने कहा, पश्चाताप में वे अलग तरह की रोल में हैं, जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे। यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक है।
राकेश गुप्ता इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग करने में व्यस्त हैं। राकेश गुप्ता की आजाद परिन्दे, स्वर्ग से सुंदर गांव हमार, हिम्मत की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है।
राकेश की पहली फिल्म त्रिशूल को लोगों ने खूब पसंद किया था। वे इन दिनों अपनी नई फिल्म इश्कजादे की शूटिंग की तैयारी में लग गए हैं। उनके साथ इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू भी नजर आएंगें।
राकेश ने कहा, मैं सिनेमा सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए नही करता बल्कि दर्शको को जागरूक और नये संदेश देने लिए भी करता हूं।
एमएनपी/एवाईवी/जेएनएस
Created On :   22 Sept 2020 4:31 PM IST