भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म दुर्गावती का नाम अब दुर्गामती : द मिथ

Bhoomi Pednekar starrer Durgavati is now titled Durgamati: The Myth
भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म दुर्गावती का नाम अब दुर्गामती : द मिथ
भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म दुर्गावती का नाम अब दुर्गामती : द मिथ
हाईलाइट
  • भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म दुर्गावती का नाम अब दुर्गामती : द मिथ

मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। अक्षय कुमार द्वारा प्रस्तुत नायिका-केंद्रित हॉरर फिल्म दुर्गावती का नाम बदलकर अब दुर्गामती : द मिथ रखा गया है।

सोमवार को अक्षय कुमार ने पोस्टर के साथ फिल्म के नए नाम का ऐलान किया। इस फिल्म में भूमी पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 11 दिसंबर को ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है।

अक्षय द्वारा शेयर किए गए पोस्टर को भूमि ने भी शेयर किया और लिखा, आ रही है।

पोस्टर में, भूमि शीशे की सामने बैठी दिखाई दे रही हैं, जहां उनकी बिंदी उखड़ी हुई दिखाई दे रही है।

दुर्गामती.. में अरशद वारसी, जीशु सेनगुप्ता, माही गिल और करण कपाड़िया भी हैं। जी. अशोक द्वारा निर्देशित हॉरर-थ्रिलर तेलुगू फिल्म भागमती (2018) की हिंदी रिमेक है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   23 Nov 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story