ये नई डिश बनाकर भूमि ने किया अपने खाली समय का सदुपयोग

Bhumi used her free time to make this new dish
ये नई डिश बनाकर भूमि ने किया अपने खाली समय का सदुपयोग
ये नई डिश बनाकर भूमि ने किया अपने खाली समय का सदुपयोग

मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन को सरकार की तरफ से 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस वक्त बेहद महत्वपूर्ण कामों के अलावा घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। ऐसे में साल भर व्यस्त रहने वाले बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के पास फिलहाल वक्त की कोई कमी नहीं है और वे अपने इन्हीं फुर्सत के पलों का सदुपयोग नई-नई चीजों को आजमाकर कर रहे हैं।

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह पिज्जा बनाते हुए और बाद में उसका लुफ्त उठाते हुए नजर आईं। भूमि द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में शुरू से लेकर अंत तक पिज्जा बनाने के हर स्टेप की एक झलक है।

अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, पेडनेकर पिज्जेरिया (हमने इसे स्क्रैच से बनाया है और यह खाने में भी लजीज है।)

भूमि के इस पोस्ट पर जैकी भगनानी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, यह काफी अच्छा दिख रहा है।

अभिनेत्री ने इसके जवाब में लिखा, यह बेहद स्वादिष्ट भी था..जिस हिसाब से यह बनकर तैयार हूं उससे मैं वाकई में हैरान हूं।

भूमि के इस वीडियो को अब तक 34,890 व्यूज मिल चुके हैं।

Created On :   18 April 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story