पेटा की संस्थापक की नई किताब का बिग बी, दीया मिर्जा ने किया समर्थन

Big B, Dia Mirza Support Petas Founders New Book
पेटा की संस्थापक की नई किताब का बिग बी, दीया मिर्जा ने किया समर्थन
पेटा की संस्थापक की नई किताब का बिग बी, दीया मिर्जा ने किया समर्थन
हाईलाइट
  • पेटा की संस्थापक की नई किताब का बिग बी
  • दीया मिर्जा ने किया समर्थन

मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) की संस्थापक इंग्रिड न्यूकिर्क ने हाल ही में एक नई किताब एनिमलकाइंड : रीमार्केबल डिस्कवरीज अबाउट एनिमल्स एंड रिवोल्यूशनरी न्यू वेज टू शो देम कम्पैशन लिखा है, जिसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दीया मिर्जा सहित दुनिया भर की हस्तियों का बहुत समर्थन मिल रहा है।

किताब को लेकर बिग बी ने कहा, जब तक कोई किसी पशु से प्यार नहीं करता है, तब तक उसकी आत्मा का एक हिस्सा सोया (प्रसुप्त) रहता है।

वहीं दीया मिर्जा ने कहा, यह किताब वास्तव में बहुत अच्छी है।

किताब में जानवरों की बुद्धिमता, उनकी भावनाएं और वार्तालाप को लेकर किए गए अध्ययन को उजागर किया गया है।

Created On :   28 Feb 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story