बिग बी ने सोशल मीडिया पर अंग्रेजी ट्यूटोरियल दिया
मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आजकल सोशल मीडिया पर अंग्रेजी ट्यूटोरियल देने के मूड में हैं।
बिग बी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, आपको लगता है कि अंग्रेजी आसान है?? 1) घाव (वूंड) के चारों ओर पट्टी बंधी (वूंड) हुई थी। 2) खेती का प्रयोग उपज (प्रोड्यूस) पैदा (प्रोड्यूस) करने के लिए किया जाता है। 3) डंप इतना भरा हुआ था कि उसे और अधिक(रिफ्यूज) के लिए मना(रिफ्यूज) करना पड़ा। 4) हमें पोलिश वाले फर्नीचर को पोलिश करते रहना चाहिए।
हाल ही में अभिनेता ने कोविड-19 से उबरने के बाद पहली बार अपने घर से बाहर निकलकर अपनी मां तेजी बच्चन की याद में गुलमोहर लगाया।
उन्होंने पोस्ट में लिखा था, यह बड़ा गुलमोहर का पेड़ मैंने एक पौधे के रूप में तब लगाया था, जब हमें साल 1976 में अपना पहला घर प्रतीक्षा मिला था। अभी हाल ही में आए तूफान ने उसे गिरा दिया, जिसके बाद उसी जगह पर मैंने 12 अगस्त को अपनी मां के जन्मदिन पर उनके नाम का गुलमोहर का पौधा लगाया!
एमएनएस/एसएसए
Created On :   17 Aug 2020 5:00 PM IST