बिग बी मना रहे हैं अपने ब्लॉग की 12वीं सालगिरह
मुंबई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर अकसर काफी सक्रिय रहते हैं और इसके माध्यम से अपने तमाम विचारों को साझा करते रहते हैं। अमिताभ नियमित रूप से ब्लॉग भी लिखते रहते हैं और आज वह इसी की बारहवीं सालगिरह मना रहे हैं। यानि कि आज से बारह साल पहले ही उन्होंने अपने ब्लॉग लिखने की शुरुआत की थी।
इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी तस्वीरों के एक कोलाज को साझा कर इसकी जानकारी दीं।
अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, आज मेरे ब्लॉग के 12 साल पूरे हुए..17 अप्रैल 2008 को इसकी शुरूआत हुई थी..आज 4424वां दिन है यानि कि मेरे ब्लॉग लिखने के चार हजार चार सौ चौबीस दिन..एक भी दिन चूके बिना मैं हर रोज लिखता हूं..! आप सभी को धन्यवाद..आपके प्यार व आपके बिना यह संभव नहीं हो पाता।
अमिताभ के इस पोस्ट को टाइगर श्रॉफ, भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर सहित अब तक 194,255 लोग लाइक कर चुके हैं और यह क्रम निरंतर जारी है।
Created On :   17 April 2020 1:30 PM IST