अवितेश श्रीवास्तव के लिए गोडफादर की तरह हैं बिग बी
मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस) हाल ही में अपने एकल गाने यादें का अनावरण करने वाले दिवंगत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से इस गीत के लिए प्रशंसा पाकर बेहद खुश हैं।
अपने ट्विटर हैंडल पर बिग बी ने लिखा, पिता के पद्चिह्नें का अनुसरण करने वाला बेटा, प्यार और यादों को सहेजती हैशटैगयादें। इन कोशिश के समय में आशा के साथ एक ऐसी गीत जो दूरी और अलगाव की याद दिलाता है, हालांकि जब कोई आपके लिए सबकुछ होता है तो ये दूरी और अलगाव मायने नहीं रखते हैं।
वहीं अवितेश के लिए बिग बी की तारीफ काफी मायने रखती है।
इस बारे में अवितेश ने कहा, पिता के निधन के बाद एक बड़ी रिक्तता और काश वह मुझे सफल होता देखने के लिए जीवित होते। मैं और मेरा परिवार अपनी जिंदगी में अमित अंकल जैसे गोडफादर को पाकर आभारी हैं। अमित अंकल को तब से जानता हूं, जब मैं छोटा बच्चा था। मेरे पिता और उनके बीच काफी अच्छा तालमेल था। वे दोनों जब भी मिलते थे, हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते थे।
Created On :   18 April 2020 10:30 AM IST