बिग बॉस 2 के विजेता आशुतोष कौशिक ने छत पर शादी की

Bigg Boss 2 winner Ashutosh Kaushik marries on terrace
बिग बॉस 2 के विजेता आशुतोष कौशिक ने छत पर शादी की
बिग बॉस 2 के विजेता आशुतोष कौशिक ने छत पर शादी की

मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 2 और रोडीज 5 के विजेता आशुतोष कौशिक ने लॉकडाउन के दौरान अपनी छत पर शादी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आशुतोष ने 26 अप्रैल को अपनी मंगेतर अर्पिता से लॉकडाउन में शादी कर ली।

पूर्व रियलिटी शो विजेता ने अपने परिवार के सदस्यों के बीच हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। उनकी शादी के कई वीडियो फेसबुक पर शेयर किए गए हैं।

एक क्लिप में आशुतोष ने सफेद शर्ट और काली पैंट पहनी हुई है, जबकि उनकी दुल्हन पारंपरिक लाल लहंगे में नजर आ रही हैं। वहीं शादी की रस्म करा रहे पंडित फेस मास्क पहने हुए हैं।

कौशिक ने वीडियो को कैप्शन दिया लॉकडाउन में आखिरकार मेरा भी लॉकडाउन हुआ।

आशुतोष ने पहली बार 2007 में रोडीज का सीजन पांच जीता था और एक साल बाद उन्होंने विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन दो को जीता था।

वह जि़ला गाजियाबाद और किस्मत लव पहेली जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

Created On :   29 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story