बिली इलिश ने इंस्टाग्राम पर 600 लोगों को अनफॉलो किया

Billy Ellish unfollows 600 people on Instagram
बिली इलिश ने इंस्टाग्राम पर 600 लोगों को अनफॉलो किया
बिली इलिश ने इंस्टाग्राम पर 600 लोगों को अनफॉलो किया

लॉस एंजेलिस, 25 जून (आईएएनएस)। ग्रेमी पुरस्कार विजेता गायिका बिली इलिश ने इंस्टाग्राम पर करीब 600 लोगों को अनफॉलो कर दिया है।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इलिश ने सभी अकाउंट हटा दिए हैं, इसमें उनके भाई का अकाउंट भी शामिल है। गायिका ने ऐसा करने से पहले हालांकि कोई वजह नहीं बताई।

कई पोर्टल्स की रिपोटरें के अनुसार, गायिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सहायक संदेश साझा करने के बाद सभी अकाउंट्स को हटा दिया।

उन्होंने लिखा, अगर मैं आपका अपमान करने वालों को फॉलो कर रही हूं तो मुझे सीधे मैसेज करें, मैं उन्हें अनफॉलो करूंगी। मैं आपका समर्थन करूंगी।

इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने उस संदेश हो हटाते हुए अपने अकाउंट से सभी को अनफॉलो कर दिया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने गौर किया कि इलिश अब जस्टिन बीबर, क्रिस ब्राउन और एंसल एलगॉर्ट जैसी हस्तियों को फॉलो नहीं कर रही हैं।

कई यूजर्स को लगा कि उनका अकाउंट शायद हैक हो गया है।

Created On :   25 Jun 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story