बर्थडे गर्ल कृति सैनन को बहन नूपुर ने दी प्यारी-सी शुभकामना
- बर्थडे गर्ल कृति सैनन को बहन नूपुर ने दी प्यारी-सी शुभकामना
मुंबई,27 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति सैनन ने सोमवार को एक और साल पूरा कर लिया है। जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री की बहन नूपुर की ओर से प्यारी शुभकामना मिली।
नूपुर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बुमरेंग वीडियो पोस्ट किया, जिसमें बहन कृति उनके गाल को चूमती नजर आ रही हैं।
उन्होंने इस वीडियो में लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरा प्यार, मेरी जिंदगी, मेरा सबकुछ। सिर्फ तुम अपने जीवन में सबकुछ डिजर्व करती हो। सबसे खुबसूरत चीज। तुम सबसे बेस्ट आत्मा हो।
अभिनेता वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर कृति को बधाई दी। उन्होंने अपने दिलवाले के सह-कलाकार को अमेजिंग कहा।
निर्देशक मुकेश ने लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटा, आप सबसे अद्भुत, सुंदर और मजबूत इंसान हैं। आप मेरे जीवन में बहुत खास हैं। आपको अंदेशा नहीं है कि आप मेरे लिए कितनी अहमियत रखती हैं। मैं आपसे प्यार करता हूं।
Created On :   27 July 2020 5:30 PM IST