B'Day Spl: जनिए क्यों बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाए अभिषेक बच्चन, कैसे मिली विश्व सुंदरी

Birthday Spl know why Abhishek Bachchan is unsuccessful in Bollywood
B'Day Spl: जनिए क्यों बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाए अभिषेक बच्चन, कैसे मिली विश्व सुंदरी
B'Day Spl: जनिए क्यों बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाए अभिषेक बच्चन, कैसे मिली विश्व सुंदरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्‍टर अभिषेक बच्‍चन आज अपना 42वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। इस बार अभिषेक बच्‍चन अपना बर्थडे देश में नहीं बल्कि विदेश में मना रहे हैं। अभिषेक इस बार अपना बर्थडे सिडनी में बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मना रहे हैं। इस मौके पर उनके फैंस और सेलिब्रिटी ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है। वहीं सबसे अलग और इमोशनल अंदाज में विश करते नजर आए पापा अमिताभ बच्चन।  उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर मैसेज देते हुए लिखा, "एक समय था पिता पुत्र का हाथ थाम के चलता था, अब पुत्र हाथ थाम के चलाता है पिता को"। इतना ही नहीं, उन्होंने साथ ही जूनियर बच्चन के साथ फोटो भी शेयर की। 

 

 

 

एक फोटो में बिग बी मे जूनियर बच्चन का हाथ थामा हुआ है। वहीं दूसरी ओर अभिषेक अमिताभ का हाथ थाम के चल रहे हैं। यह फोटोज बिग बी के कैप्शन से मैच कर रही हैं।

 

 

बॉलीवुड में हुए 18 साल

 

अभिषेक की जिंदगी किसी रोलर कोस्‍टर से कम नहीं है, कई उतार चढ़ाव हैं, एक तरफ तो उनकी तुलना इसलिए की जाती है कि वह महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे है। इसके बाद उनकी इतने सालों में गिनी चुनी ही हिट फिल्में हैं। बतौर लीड अभिषक बच्चन ने 44 फिल्‍मों में काम किया है। इनमें से गिनी-चुनी फिल्‍में ऐसी है जिसमें दर्शकों ने उन्‍हें सराहा है और ज्‍यादातर फिल्‍मों उनके करियर को ढलान पर ही लाने में योगदान दिया।

 

 

युवा, सरकार, धूम, गुरू, दोस्‍ताना, रावन जैसी कुछ ही फिल्‍में हैं जो उनके हिस्‍से में अच्‍छी फिल्‍मों के टैग लगाती हैं। फिल्म "रिफ्यूजी" लेकर अब तक अभिषेक बच्चन की किस्मत का तारा इस कदर नहीं चमकर पाया है कि वह बॉलीवुड में छा जाए।

 

 


 

 

कैसे बनी अभिषक से लव केमिस्ट्री


फिल्म "गुरू" की शूटिंग चल रही थी और अभिषेक बच्चन ने फिल्म में ही इस्तेमाल की गई अंगूठी देते हुए ऐश्वर्या राय को प्रपोज कर दिया। अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा कि ऐश को प्रपोज करने से कुछ साल पहले वह न्यूयॉर्क में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। होटल की बालकनी में खड़े होकर एक बार उनके मन में ख्याल आया, "कितना अच्छा हो अगर ऐश्वर्या से उनकी शादी हो जाए"। इसके सालों बाद जब टोरंटो में फिल्म "गुरु" के प्रीमियर के लिए सब न्यूयॉर्क पहुंचे तो उसी होटल की बालकनी में अभिषेक ने प्रपोज कर दिया और ऐश्वर्या भी मना नहीं कर पाईं।  साल 2006-2007 में ऐश्वर्या और अभिषेक एक दूसरे के करीब आए। फिल्म "बंटी और बबली" के गाने "कजरा रे" के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां और बढ़ीं, जिसे दोनों ने शादी के बंधन में बंध कर और पुख्ता कर लिया। 

 

 

 

 

इसलिए करिश्मा से टूटी थी सगाई

 

एक वक्‍त ऐसा भी आया था जब अभिषेक ऐश्‍वर्या राय से नहीं बल्कि करिश्‍मा कपूर से शादी करने जा रहे थे, लेकिन करिश्‍मा की एक शर्त ने सब कुछ खत्‍म कर दिया। अभिषेक अपने पिता अमिताभ बच्‍चन, मां जया बच्‍चन और बहन श्‍वेता नंदा के बेहद करीब हैं और वे किसी कीमत पर उन्‍हें नहीं छोड़ सकते थे। बताया जाता है कि, करिश्‍मा चाहती थीं कि शादी के बाद अभिषेक और वो दोनों अलग घर में शिफ्ट हो जाए और साथ ही यह शर्त भी रखी कि अगर हां मैंने भी प्यार किया है, फिल्म हिट होगी तो ही शादी करूंगी। साल 2002 में आई फिल्म "हां मैंने भी प्यार किया" के दौरान अमिषेक और करिश्मा एक-दूसरे के काफी क्लोज आ गए थे।

 

 

कैसी है अभिषक की कुंडली

 

कहा जाता है कि अभिषेक बच्चन की कुंडली में अभिनय का कारक ग्रह शुक्र, बुध के साथ धनु राशि में मौजूद है जिस कारण से अभिषेक एक्टिंग के करियर में ज्यादा सफल नहीं हो सके। अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 को मीन चंद्र लग्न में हुआ। कुंडली में गुरु, शनि और राहु का विशेष योगदान है। अभिषेक बच्चन की कुंडली में जन्म के बाद से ही गजकेसरी योग बना है जिसके कारण उनका जन्म ख्याति प्राप्त परिवार में उनका जन्म हुआ। हालांकि कुंडली में गुरु और चंद्र के मेल से ही उन्हें विश्वसुंदरी पत्नी मिली। वर्तमान में अभिषेक की कुंडली में गुरु का गोचरीय भ्रमण मेष राशि से होकर 18 मई 2018 तक रहेगा। गुरु इनकी कुंडली के दशम भाव को प्रभावित करेगा। दशम पर शुक्र, बुध विराजमान है। वहीं गुरु वृषभ राशि में सालभर मौजूद रहेगा।

 

 

"मनमर्जियां" होगी अगली फिल्म


अभिषेक की आनेवाली फिल्‍म "मनमर्जियां" है, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप करेंगे। इस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि अभिषेक बच्चन का करियर चरम पर आ जाएगा। इस फिल्म में अभिषेक संग "मसान" एक्‍टर विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी नजर आएंगे। अभिषक के लिए "मनमर्जियां" टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। 

Created On :   5 Feb 2018 12:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story