एक्टर अली फजल मेट्रो इन दिनों की शूटिंग में जल्द होंगे शामिल

Bollywood actor Ali Fazal will soon be involved in the shooting of Metro In Din
एक्टर अली फजल मेट्रो इन दिनों की शूटिंग में जल्द होंगे शामिल
बॉलीवुड एक्टर अली फजल मेट्रो इन दिनों की शूटिंग में जल्द होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डायरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म मेट्रो..इन दिनों की शूटिंग करने के लिए नए साल में बॉलीवुड एक्टर अली फजल जल्द ही आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के साथ काम काम शुरु करेंगे। यह फिल्म एक लव स्टोरी है।

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में बॉलीवुड एक्टर अली फजल के अलावा आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता और अनुपम खेर शामिल हैं।

सूत्रों का कहना है कि, डायरेक्टर अनुराग बासु एक सीक्वेल पर काफी समय से प्लानिंग कर रहे थे। लॉकडाउन और माहामारी के बीच उनको इस फिल्म का ख्याल आया और उन्होंने इसके बारे में सोचा। इसके बाद उन्होंने स्किप्ट पर काम शुरु कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कास्टिंग को लेकर भी तलाश शुर कर दी थी।

अनुराग दा ने लूडो में चार लोगों की अलग अलग कहानी भी बेहत खूबसूरती से जोड़कर एक साथ दिखाई थी। इसी तरह से इस फिल्म में भी वह कुछ शानदार दिखाने को पूरी तरीके से तैयार हैं।

गौरतलब है कि फिल्म का पहला पार्ट लाइफ इन ए मेट्रो 2007 में रिलीज हुई थी। इसमें धमेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, के के मेनन, इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, कंगना रनौत के अलावा कई सितारे शामिल थे।

 

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Dec 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story