सुधा चंद्रन के पिता केडी चंद्रन का निधन, किडनी खराब होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

Bollywood actor kd chandran dies of heart attack
सुधा चंद्रन के पिता केडी चंद्रन का निधन, किडनी खराब होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती
सुधा चंद्रन के पिता केडी चंद्रन का निधन, किडनी खराब होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

डिजिटल डेस्क,मुंबई। एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के पिता और जानें-मानें एक्टर केडी चंद्रन का निधन हो गया। केडी किडनी की समस्या परेशान थे और लंबे वक्त से उनका इलाज चल रहा था। हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रविवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 84 साल के केडी चंद्रन "हम है राही प्यार के" और "चाइना गेट" समेत कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई थी।  

बेटी ने किया पोस्ट शेयर

  • केडी भारत की प्रसिद्ध क्लासिकल डांसर और एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के पिता थे।
  • केडी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से वो 12 मई से सबअरबन जुहू के सिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे।
  • न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार,"केडी चंद्रन को किडनी की समस्या थी। उनका निधन रविवार सुबह एडवांस किडनी इशु के चलते दिल का दौरा पड़ने से हुआ।"
  • वहीं सुधा चंद्रन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पिता की मौत का दुख जताय है।
  • सुधा लिखती हैं कि, "अलविदा अप्पा... तब तक हम दोबारा मिलेंगे.. आपकी बेटी होने पर गर्व है.. मैं वादा करती हूं कि आपके सिद्धांतों, मूल्यों और अनुभवों का आखिरी सांस तक पालन करूंगी।"
  • सुधा आगे लिखती हैं कि,"लेकिन मैं स्वीकार करती हूं कि मेरे एक हिस्सा आपके साथ चला गया अप्पा... रवि और सुधा आंतरिक रूप से प्यार करते हैं... भगवान से प्रार्थन करती हूं कि दोबारा आपकी बेटी बनकर पैदा होंगी। ओम शांति।"
  • काम की बात करें तो, केडी चंद्रन ने तेरे मेरे सपने, हर दिल जो प्यार करेगा, कोई मिल गया और बॉलीवुड की कई पॉपुलर फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था।

 

Created On :   17 May 2021 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story