मलयालम फिल्म अंजाम पथिरा का रीमेक बनाएगा बॉलीवुड

Bollywood will remake Malayalam film Anjam Pathira
मलयालम फिल्म अंजाम पथिरा का रीमेक बनाएगा बॉलीवुड
मलयालम फिल्म अंजाम पथिरा का रीमेक बनाएगा बॉलीवुड
हाईलाइट
  • मलयालम फिल्म अंजाम पथिरा का रीमेक बनाएगा बॉलीवुड

मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। इस साल के शुरू में रिलीज हुई मलयालम क्राइम थ्रिलर अंजाम पथिरा की हिन्दी रीमेक बनने जा रही है।

इस रीमेक के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट, आशिक उस्मान प्रोडक्शंस और एपी इंटरनेशनल साथ आए हैं।

इस फिल्म के निर्माता आशिक उस्मान हैं। वहीं मिधुन मैनुअल थॉमस ने इसे लिखा है और निर्देशित किया है।

कुंचाको बोबन, शराफ यू धीन, उन्नीमाया प्रसाद, जिनु जोसेफ और श्रीनाथ भासी अभिनीत यह फिल्म एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है।

रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबासिष सरकार ने कहा, अंजाम पथिरा उन स्लीक थ्रिलर्स में से एक है जो आपको सीट से चिपकाए रखती है। हम देश और दुनिया भर के दर्शकों के लिए इस फिल्म का रीमेक बनाने के लेकर खुश हैं।

आशिक उस्मान प्रोडक्शंस के मैनेजिंग पार्टनर आशिक उस्मान ने कहा, मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि यह इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी।

एपी इंटरनेशनल के मैनेजिंग पार्टनर संजय वाधवा ने भी इस रीमेक को लेकर खुशी जताई।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   1 Sept 2020 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story