नाचते वक्त चोटिल हुईं ब्रिटनी स्पीयर्स

Britney Spears injured while dancing
नाचते वक्त चोटिल हुईं ब्रिटनी स्पीयर्स
नाचते वक्त चोटिल हुईं ब्रिटनी स्पीयर्स
हाईलाइट
  • नाचते वक्त चोटिल हुईं ब्रिटनी स्पीयर्स

लॉस एंजेलिस, 20 फरवरी (आईएएनएस)। मशहूर गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स डांस करते वक्त पैरों में चोट लगने की वजह से इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं।

मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 वर्षीय इस कलाकार के पैरों की एक अंगूली टूट गई है, जिसके चलते उनके पैरों में अभी प्लास्टर चढ़ा हुआ है। उनके बॉयफ्रेंड सैम असघरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अस्पताल से ब्रिटनी की कई तस्वीरें साझा की है।

सैम की कई तस्वीरों में से एक में ब्रिटनी अस्पताल के इमरजेंसी रूम में लेटी नजर आ रही हैं। इसमें उनके पैरों पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है जिस पर स्ट्रॉन्गर शब्द लिखा है।

ब्रिटनी के जल्दी से ठीक हो जाने की कामना करते हुए उन्होंने लिखा, उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं, ताकि वह फिर से दौड़भाग और डांस कर सके।

Created On :   21 Feb 2020 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story