कारा डेलेविंगने, एशले बेंसन अलग हुए
लॉस एंजेलिस, 7 मई (आईएएनएस)। मॉडल कारा डेलेविंगने और अभिनेत्री एश्ले बेन्सन लगभग दो साल तक डेटिंग करने के बाद अलग हो गए।
सूत्रों ने बताया कि अप्रैल की शुरूआत में दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो गया था।
एक सूत्र ने कहा कि डेलेविंगने और बेन्सन ने अप्रैल में ही अपने रिश्ते को समाप्त कर दिया था और डेलेविंगने इस क्वारंटीन के समय को अपनी दोस्त मार्गरेट क्वालली और उसकी बहन राइनी क्वालली के साथ-साथ कैया गेरबर सहित बाकी दोस्तों के साथ बिता रही हैं।
सूत्र ने कहा, कारा और एश्ले के रिश्ते में हमेशा से उतार-चढ़ाव आते रहे थे लेकिन अब यह अब खत्म हो गया है।
डेलेविंगने और बेन्सन पहली बार तब एक साथ देखे गए थे जब वे अगस्त 2018 में लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर उनकी चुंबन लेते हुए तस्वीर आई थी।
डेलेविंगने ने जून 2019 में अपने रिश्ते की पुष्टि की थी।
Created On :   7 May 2020 3:30 PM IST