कार्डी बी ने पीठ पर बनाया खूबसूरत टैटू
लॉस एंजेलिस, 24 मई (आईएएनएस)। मशहूर रैपर कार्डी बी ने अपनी पीठ पर एक बेहद ही खूबसूरत कलरफुल टैटू बनाया है, जिसमें तमाम तरह के फूल और एक तितली के साथ एक हमिंग बर्ड भी नजर आ रही हैं।
कार्डी ने अपने इस टैटू को बेहद ही गर्व के साथ सोशल मीडिया पर फ्लांट किया है।
बिल बोर्ड डॉट की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर कार्डी ने जिस टैटू को साझा किया है, उसे यूनियन 3 टैटू के जेमी स्चेन ने बनाया है।
कार्डी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, तो ये रहा! मुझे इसे बनाने में कई महीने लग गए, लेकिन आखिरकार यह बनकर खत्म हुआ। यह मेरे पीठ पर बना एक टैटू है।
वह आगे लिखती हैं, यह मेरे पीठ के ऊपरी हिस्से से शुरू होकर जांघ के बीच तक जाता है। धन्यवाद जेमी स्चेन।
बता दें कि इस विशालकाय टैटू को बनाने में साठ से अधिक घंटे लगे और इसे दस अलग-अलग शहरों में रहते हुए बनाया गया।
टैटू आर्टिस्ट स्चेन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, यह एक शानदार प्रोजेक्ट रहा और इसका अनुभव पागल कर देने वाला रहा। समर्पण, शक्ति और बेहतर मेहमाननवाजी के लिए शुक्रिया।
Created On :   24 May 2020 5:01 PM IST