प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन पर सेलिब्रिटीज ने दी बधाई
- प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन पर सेलिब्रिटीज ने दी बधाई
मुंबई, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गुरुवार को रजनीकांत से लेकर लता मंगेशकर तक तमाम हस्तियों ने उन्हें बधाई दी और उनके लिए लंबी उम्र की दुआ मांगी।
रजनीकांत ने ट्वीट किया, इस मुश्किल घड़ी में आपके अंदर समाए मजबूत इंसान को बधाई देता हूं। जन्मदिन मुबारक हो।
प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर ने लिखा, नमस्कार सम्माननीय नरेंद्र भाई, आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हूं।
सलमान खान ने पीएम के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा कर लिखा, सम्माननीय प्रधानमंत्री मिस्टर नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आगे और कई साल आने वाले हैं।
आमिर खान लिखते हैं, यह मौका आपकी जिंदगी में खुशी-खुशी हर बार लौटकर आए। अच्छी सेहत और खुशियों का साथ हमेशा बना रहे।
अनिल कपूर ने लिखा, वह जो भी करते हैं, देश के हित को ध्यान में रखकर करते हैं। अभी और हमेशा के लिए आपकी सेवा के लिए आपको शुक्रिया।
इस पर पीएम ने जवाब देते हुए लिखा, धन्यवाद अनिल कपूर जी। आपकी फिटनेस कई युवाओं को प्रेरित करती है।
इसके जवाब में अभिनेता ने लिखा, शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी। अगली बार मैं राजधानी में होऊंगा, हम साथ में मिलकर एक वर्कआउट सेशन करेंगे।
एएसएन/एसजीके
Created On :   17 Sept 2020 6:31 PM IST