अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर हस्तियों ने डांस के प्रति प्यार जताया
मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के मौके पर शिल्पा शेट्टी, रश्मि देसाई और शमिता शेट्टी आदि सेलेब्रिटिज ने सोशल मीडिया पर इस कला के प्रति प्यार जाहिर किया है।
एक डांस रियलिटी शो से अपने डांस रिहर्सल वीडियो को साझा करते हुए, शिल्पा ने बताया कि डांस उनका पहला प्यार है।
उन्होंेने कहा, डांस मेरा पहला प्यार.. मेरे माता-पिता कहा करते थे कि मैंने चलने से पहले पालने में ही डांस सीख लिया था। मैं भी ऐसा मानती हूं, क्योंकि जब भी मैं कोई संगीत सुनती हूं तो मेरे पैर अपने आप थिरकने लगते हैं।
शिल्पा ने लिखा, मैं एक भरतनाट्यम नृत्यांगना हूं, लेकिन इस कला के लिए मेरा प्यार कभी किसी एक रूप तक सीमित नहीं रहा। ऐसा इसलिए है क्योंकि नृत्य मुझे और कई अन्य लोगों को बिना किसी बाधा के खुद को अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता देता है।
अभिनेत्री रश्मि देसाई ने अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर नृत्य कर माधुरी दीक्षित के प्रति सम्मान प्रकट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह माधुरी के गाने आजा नचले पर परफॉर्म कर रही हैं।
उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, नृत्य हमारी आत्माओं की एक छिपी हुई भाषा है .. और यही कारण है कि मैंने बॉलीवुड को चुना। मेरी खूबसूरत डिवा माधुरी दीक्षित नेने के सम्मान में एक विशेष परफॉर्मेस..।
अभिनेत्री शमिता शेट्टी जिन्हें अभी भी 2002 की फिल्म मेरे यार की शादी है के शरारा शरारा गीत में बेहतरीन डांस के लिए याद किया जाता है, ने डांस के कुछ फायदे बताए।
उन्होंने कहा कि डांस करने से आप अपनी सारी चिंताएं भूल जाते हैं। इस क्वारंटीन में यह बेहतरीन वर्कआउट है।
अभिनेत्री एली एवराम ने भी एक थ्रोबैक वीडियो शेयर कर डांस के प्रति अपना प्यार जाहिर किया। वीडियो में वह एक अलग डांस स्टाइल में हाथ आजमाती नजर आ रही हैं।
Created On :   29 April 2020 4:00 PM IST