टेलर स्विफ्ट के समर्थन में आगे आईं सेलिना, कैमिला
लॉस एंजेलिस, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बिग मशीन लेबल ग्रुप और म्यूजिक एक्जीक्यूटिव स्कूटर ब्रौन व स्कॉट बोरचेत्ता संग पॉप गायिका टेलर स्विफ्ट के चल रहे झगड़े में टेलर को अपना समर्थन देने के लिए सेलिना गोमेज और केमिला कैबेलो जैसे कलाकार आगे आए हैं।
गोमेज, कैबेलो, हैलसे, सारा बरेलीस और लिली एलन संगीत जगत से जुड़ीं ऐसी हस्तियां हैं जो स्विफ्ट की टीम में शामिल हुई हैं।
लाटाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, परफॉर्म करने और अपने पुराने गानों का उपयोग करने से रोकने का आरोप बिग मशीन, ब्रौन और बोरचेत्ता पर लगाते हुए टेलर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट किया था, जिसके बाद हैशटैगआईस्टैंडविदटेलर के साथ उनके समर्थकों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया।
टेलर को जिन सेलेब्रिटीज का साथ मिला है उनमें डिजाइनर बॉबी बर्क, मॉडल जिजी हदीद और बैटवोमेन स्टार रूबी रोज भी शामिल हैं।
स्विफ्ट ने गुरुवार को अपने पोस्ट के माध्यम से अन्यायी ब्रौन और बोरचेत्ता के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया था। टेलर का दावा है कि ये उन्हें अपने ही पुराने गानों पर परफॉर्म करने से रोके हुए हैं।
टेलर का यह भी आरोप है कि उनकी अगली नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में उनके गानों का उपयोग किए जाने पर भी ये रोक लगाए हुए हैं।
Created On :   17 Nov 2019 10:30 AM IST