एल्बम से मुनाफे का हिस्सा कोविड-19 राहत कोष में देंगी सेलिना गोमेज

Celina Gomez to share profits from the album in Kovid-19 Relief Fund
एल्बम से मुनाफे का हिस्सा कोविड-19 राहत कोष में देंगी सेलिना गोमेज
एल्बम से मुनाफे का हिस्सा कोविड-19 राहत कोष में देंगी सेलिना गोमेज

लॉस एंजेलिस, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर गायिका सेलिना गोमेज अपने हालिया संगीत एल्बम रेयर के एक नए डीलक्स संस्करण को जारी करेंगी और इससे जो भी मुनाफा होगा उसका एक हिस्सा कोविड-19 के राहत कोष में जाएगा।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 वर्षीय सेलिना ने इंस्टाग्राम पर बताया कि रेयर के नए डीलक्स संस्करण को 9 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें बॉयफ्रेंड और सोवेनियर सहित एक और नए गाने को जोड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 राहत कोष में उन्होंने खुद से तो सहयोग किया ही है और अब वह प्लस वन कोविड-19 राहत कोष में डीलक्स संस्करण की हर खरीदारी से एक डॉलर दान करेंगी।

गोमेज ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें उनकी गर्दन पर रेयर का टैटू बना हुआ दिख रहा है।

गोमेज ने इसके साथ लिखा, बाॉयफ्रेंड, शी और सोवेनियर के साथ रेयर का नया डीलक्स संस्करण 9 अप्रैल को जारी होगा।

उन्होंने यह भी कहा, आप इसे अभी से प्री-सेव कर सकते हैं और मेरे बायो में जाकर यह जान सकते हैं कि प्लस वन कोविड-19 फंड में डोनेट कैसे करना है।

Created On :   8 April 2020 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story