फिरोज खान के सामने न्यूड हुई थी सेलिना जेटली
मुंबई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने एक सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले यूजर को करारा जवाब दिया है। दरअसल, यूजर ने दावा किया था कि वह पिता (फिरोज खान) और बेटे (फरदीन खान) दोनों के साथ सोई थी।
बता दें, सेलिना ने 2003 में दिवंगत अभिनेता-फिल्म निर्माता फिरोज खान की फरदीन खान अभिनीत जानशीन से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था।
उमैर संधू नाम के यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, सेलिना जेटली बॉलीवुड की एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो पिता (फिरोज खान) और बेटे (फरदीन खान) के साथ सो चुकी हैं।
यूजर अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को लेकर विवादित ट्वीट करता रहता है।
इस यूजर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, डियर मिस्टर संधू, उम्मीद है कि इसे पोस्ट करने के बाद आप मर्द बन गए होंगे और आपके इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज हो गया होगा, लेकिन आपकी समस्या को ठीक करने के लिए और भी कई तरीके हैं, जैसे डॉक्टर के पास जाना। आपको ये जरूर ट्राई करना चाहिए।
अपने इस ट्वीट में सेलिना ने ट्विटर सेफ्टी को भी टैग किया है।
सेलिना को जवाब देते हुए ट्रोल करने वाले शख्स ने लिखा: ओह बस चुप रहो। तुम सी-ग्रेड एक्ट्रेस थीं। अपनी फिल्मोग्राफी देखो। तुमने हमेशा सॉफ्ट पोर्न फिल्में कीं। ठीक है, एक अमीर आदमी से शादी की और फिर घर बसा लिया! स्वार्थी औरत।
उसने ट्विटर सेफ्टी को टैग करते हुए एक्शन लेने की मांग की और लिखा कि यह मनोरोगी मुझे परेशान कर रही है।
ट्रोलर ने आगे लिखा, सच काफी ज्यादा कड़ावा लग गया!! बताओ सब को! आप 2003 में जानशीन ऑडिशन के दौरान अपने ऑफिस में निर्देशक फिरोज खान के सामने न्यूड थीं।
पीके/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   12 April 2023 3:00 PM IST