चाहत खन्ना की नई हॉबी बनी चित्रकारी
मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री चाहत खन्ना जारी लॉकडाउन में चित्रकारी में अपने हाथ आजमा रही हैं। उनका कहना है कि क्वॉरेंटाइन के दिनों में खुद को व्यस्त रखने के लिए उन्हें नई-नई चीजों की तलाश है।
चाहत कहती हैं, मैं हमेशा से ही चित्रकारी करना चाहती थी और मुझे नहीं पता कि मैंने इसे पहले क्यों नहीं किया। मुझे इसमें काफी मजा आ रहा है। सोचती हूं कि मुझे इसे पहले ही करना चाहिए था, लेकिन खैर आखिरकार मैं यह कर रही हूं। खुद को व्यस्त और रोमांचित रखने के लिए मुझे नई-नई चीजों की तलाश है।
उनका कहना है कि चित्रकारी से उन्हें अपने अंदर मौजूद बचपन को जगाने में मदद मिलती है।
अभिनेत्री ने कहा, ऐसी कई सारी क्रिएटिव चीजें हैं, जिन्हें मैं करना चाहती थी, लेकिन पहले इन्हें करने का मैं समय नहीं निकाल सकी और अब मैं इन्हें कर रही हूं। हम सभी को चित्रकारी, किताबों को पढ़ना, योगा इत्यादि चीजों को आजमाना चाहिए, ताकि हम खुद को व्यस्त और खुश रख सकें। इस घड़ी से बाहर निकलने तक, हमें इसके बेहतर पहलुओं के बारे में सोचना होगा।
Created On :   14 May 2020 2:01 PM IST